देहरादून , नवम्बर 06, -- उत्तराखंड पुलिस ने गुरुवार पूर्वाह्न को मुंबई से भटक कर यहां आये बालक को उसके ताऊ और संबंधित पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पौड़ी गढ़वाल जिला अंतर्गत मंगलवार को गंगा किनारे भटके हुए बालक को पुलिस ने बरामद कर आज पूर्वाह्न को मुंबई से आए उसके ताऊ और संबंधित पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 04 नवम्बर की सायं जानकी सेतु चौकी में नियुक्त खोया-पाया स्क्वाड के हेड कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह गंगा घाटों पर संदिग्ध गतिविधियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बालक असहज अवस्था में अकेला घूमता हुआ मिला। जब पुलिस कर्मी द्वारा बालक से जानकारी की तो पता चला कि वह एक नवंबर को जिला चंद्रपुर (महाराष्ट्र) से बिना बताए घर से हरिद्वार/ऋषिकेश घूमने निकल आया था। बालक द्वारा बताया कि अब मैं भटक गया हूं और मैं यहां किसी को जानता भी नहीं हूं। जिस पर पुलिस कर्मी द्वारा नाबालिग को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी लाया गया जहां पुलिस द्वारा आवश्यक पूछताछ एवं सत्यापन के उपरांत किशोर के परिजनों से संपर्क स्थापित किया गया। जाँच में ज्ञात हुआ कि उक्त नाबालिग के संबंध में थाना भद्रावती, जनपद- चंद्रपुर, महाराष्ट्र में गुमशुदगी पंजीकृत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित