बैतूल , नवंबर 12 -- मध्यप्रदेश के बैतूल की सारनी पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक आरोपी को महाराष्ट्र के चंद्रपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चांद उर्फ चंदू उर्फ सोहेल (20) के रूप में हुई है, जो सारनी के वार्ड क्रमांक 5, शिवाजी ग्राउंड के पास का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय बैतूल में पेश किया।

थाना प्रभारी जयपाल इनवाती ने बताया कि नाबालिग बालिका जिले के ही एक थाना क्षेत्र की रहने वाली है। आरोपी और नाबालिग की दोस्ती सारनी इलाके में हुई थी, जब वह अपनी मौसी के घर मेहमान आई थी। बाद में नाबालिग अपने घर लौट गई और अपने परिजनों के साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जानकारी मिलने पर सारनी पुलिस ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर जाकर आरोपी को पकड़ा और विधिवत गिरफ्तार किया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी जयपाल इनवाती के साथ उप निरीक्षक नितिन उईके, प्रधान आरक्षक श्रीराम उईके, आरक्षक सुभाष मंडलोई और सायबर सेल के आरक्षक राजेंद्र धाड़से की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित