मुंबई , अक्टूबर 04 -- महाराष्ट्र सुरक्षा बल के एक जवान की मुंबई में मलाड और गोरेगांव के बीच लोकल ट्रेन से गिर जाने से मौत हो गयी है।

मुंबई उपनगर के अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान गणेश जगदाले (31) के रूप में हुई है, जो कल अपनी रात्रिकालीन ड्यूटी पूरी करने के बाद सुबह लगभग 08:30 बजे दहिसर से चर्चगेट जाने वाली लोकल ट्रेन में सवार हुए थे। सुबह के व्यस्त समय में यात्रियों से भरी ट्रेन में वह दरवाजे के पास असुरक्षित स्थिति में खड़े थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित