नासिक , अक्टूबर 31 -- महाराष्ट्र के खाद्य, औषधि प्रशासन और विशेष सहायता मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा भारी बारिश के कारण फसलों को हुए व्यापक नुकसान के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है।
जिरवाल ने दिंडोरी तालुका के मटेरेवाड़ी में कादवा सहकारी चीनी कारखाने के गन्ना पेराई सत्र के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए यह बात कही।
मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बार-बार आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के कारण कृषि क्षेत्र संकट का सामना कर रहा है। सरकार की प्राथमिकता प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि राहत राशि सीधे प्रभावित किसानों के खातों में जमा की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित