मुंबई , नवंबर 18 -- महाराष्ट्र सरकार ने स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर ब्राह्मण, राजपूत और आर्य वैश्य समुदायों के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अपना व्यवसाय स्थापित करने में मदद करने के उद्देश्य से एक वित्तीय सहायता योजना शुरू की है।
राज्य सरकार ने पहले ब्राह्मण समुदाय के लिए परशुराम निगम, राजपूत समुदाय के लिए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप निगम और आर्य वैश्य समुदाय के लिए वासवी कन्याका निगम की स्थापना की थी। इन निगमों के माध्यम से अब तीनों समुदायों के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नए उद्यम शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इन ऋणों का नियमित भुगतान करने पर उधारकर्ता ब्याज वापसी लाभ के पात्र होंगे। इसके अलावा कुछ अन्य समुदाय आधारित निगम पिछले विधानसभा चुनावों से पहले बनाए गए थे, लेकिन उनका नियमित संचालन शुरू नहीं हुआ था। अब स्थानीय निकाय चुनाव नजदीक आने के साथ राज्य सरकार ने इन निगमों के माध्यम से वित्तीय सहायता योजनाओं को सक्रिय कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित