मुंबई , अक्टूबर 21 -- महाराष्ट्र के मंत्री मकरंद जाधव ने मंगलवार को घोषणा किया कि सरकार ने भारी बारिश एवं बाढ़ से प्रभावित किसानों को धनराशि वितरित करने को मंजूरी प्रदान की है।

श्री जाधव ने कहा कि राज्य के कई जिलों में कुछ सप्ताह पहले भारी बारिश हुई थी जिससे किसानों को बहुत नुकसान हुआ।

उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों को, विशेष रूप से तीन हेक्टेयर तक के नुकसान के लिए, मुआवजा धनराशि के वितरण को मंजूरी प्रदान की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित