नागपुर , दिसंबर 12 -- महाराष्ट्र विधानसभा में शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीदार के नांदेड़ और यवतमाल जिलों में सोयाबीन खरीद में अनियमितता को लेकर मंत्रियों से जुड़े अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए जाने से जोरदार हंगामा हुआ।

श्री वडेट्टीवार ने अध्यक्ष की अनुमति से यह मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि सोयाबीन खरीद केंद्रों को चालू करने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की गयी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मांग मंत्रियों के ओएसडी अभिजीत पाटिल और गर्जे ने की थी और आगे दावा किया कि बीड जिले में एक निजी व्यक्ति पैसे ले रहा था। उन्होंने किसानों की शिकायतों को बताने के लिए खारिज किए गए सोयाबीन के नमूने विधानसभा में लाए और उन्हें अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और संबंधित मंत्रियों को दिखाया।

उन्होंने सवाल किया कि अच्छी क्वालिटी का सामान भी क्यों वापस किया जा रहा है तथा अगर किसानों का सबसे अच्छी क्वालिटी का सोयाबीन भी खारिज किया जाए तो उन्हें जीना चाहिए या मरना चाहिए। उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष की बार-बार अपील के बावजूद प्रशासन विदर्भ सत्र के दौरान किसानों की मुश्किलों को दूर करने में नाकाम रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित