नागपुर , दिसंबर 05 -- नागपुर में महाराष्ट्र विधानसभा के आठ दिसंबर से शुरु हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान 33 रैलियां आयोजित की जाएगी।

यूनियन के एक नेता ने शुक्रवार को यहां कहा कि कुल 33 रैलियों ने विधान भवन की ओर मार्च करने की अनुमति मांगी है। उन्होंने बताया कि अब तक 22 संगठनों ने धरना प्रदर्शन के लिए आवेदन किया है, जबकि 17 संघों ने क्रमिक भूख हड़ताल के लिए मंज़ूरी मांगी है। 13 अलग-अलग श्रमिक संगठनों ने विरोध मार्च के लिए आवेदन किया हैं।

अधिकारियों को उम्मीद है कि सत्र के पास आने पर यह संख्या और बढ़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित