नागपुर , दिसंबर 08 -- महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को वंदे मातरम् के गायन के साथ नागपुर में शीतकालीन सत्र शुरू हुआ। राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सदन में ये गीत गाया गया।

सत्र की शुरुआत परंपरागत रूप से वंदे मातरम् की पहली दो पंक्तियों के गायन के साथ हुई, जिसके बाद राज्य का आधिकारिक गीत 'जय जय महाराष्ट्र माझा' गाया गया।

विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बताया कि आम तौर पर हर सत्र की शुरुआत में सिर्फ शुरुआती पंक्तियाँ ही पढ़ी जाती हैं, लेकिन इस साल एक विशेष कारण है।

श्री नार्वेकर ने कहा, "चूंकि इस साल वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इसलिए सदन पूरे गीत का पाठ करेगा।" इसके बाद सदस्यों ने मिलकर राष्ट्रीय गीत का पूरा गायन किया।

लोकसभा पहले ही राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा के लिए 10 घंटे का समय निर्धारित कर चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सात नवंबर को वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले समारोहों की शुरुआत की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित