नागपुर , दिसंबर 06 -- महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 8 दिसंबर से शुरू होने वाला है। नागपुर में बड़े पैमाने पर सुरक्षा तैयारियां की गई हैं। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के खयाल से 8000 से अधिक सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।

अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था में शहर की पुलिस के साथ-साथ महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से आए अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। विधान भवन परिसर, विधायक हॉस्टल और राज्य के शीर्ष अधिकारियों के आवासों सहित प्रमुख सरकारी प्रतिष्ठानों को कड़ी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। सभी संवेदनशील जगहों पर सिर्फ वैध पहचान पत्र वालों को ही प्रवेश मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित