धार , जनवरी 06 -- मध्यप्रदेश में धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में गोरक्षकों की सतर्कता से महाराष्ट्र ले जाए जा रहे गौवंशों से भरी एक पिकअप वाहन को पकड़ा गया। गोरक्षकों की तत्परता से गौवंशों को सुरक्षित बचा लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंग दल धार जिले के सह गोरक्षक प्रमुख मोहन, निवासी ग्राम धानी को सूचना मिली थी कि धार की ओर से एक पिकअप वाहन क्रमांक MH-05 DK-0327 में गौवंश भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही मोहन अपने साथियों प्रदीप पिता कैलाश नायक, मनीष पिता सुरेश नायक और शुभम पिता गजानंद डावर के साथ रात करीब एक बजे धार फाटा स्थित नागौरी ढाबे के पास सिरसोदिया, धामनोद पहुंचे।

कुछ देर बाद संदिग्ध पिकअप वाहन आते दिखाई दिया, जिसे गोरक्षकों ने घेराबंदी कर रोक लिया। जांच करने पर वाहन में चार गौवंशों को ठूंस-ठूंस कर क्रूरतापूर्वक भरा गया था। वाहन में न तो पानी और न ही चारे की कोई व्यवस्था थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गौवंशों को महाराष्ट्र स्थित बूचड़खाने ले जाकर वध के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था।

गोरक्षकों ने वाहन में सवार शैलेश पिता सुभाष (25 वर्ष), मयूर पिता सुखदेव पाटील (23 वर्ष), सागर पिता गुलाब पाटील (23 वर्ष) और मुकेश पिता राजेंद्र पाटील (26 वर्ष) को पिकअप सहित धामनोद थाना पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गौवंश अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा जब्त किए गए गौवंशों को सुरक्षित रूप से राज राजेश्वर गोशाला भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित