नागपुर , दिसंबर 10 -- महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) 2026 तक अपने बेड़े में 8,000 नयी बसें शामिल करेगा।

श्री सरनाइक ने आज विधानपरिषद में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि3,000 बसों के लिए वर्क ऑर्डर टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड को जारी कर दिए गए हैं, जबकि बाकी 5,000 बसों के लिए टेंडर प्रक्रिया अभी चल रही है। उम्मीद है कि सभी 8,000 बसें 2026 तक चालू हो जाएंगी।

उन्होंने कहा कि एमएसआरटीसी को पूरक मांग के ज़रिए 2,893 करोड़ रुपये मिलेंगे।इस आवंटन में कर्मचारियों के वेतन और बकाया भुगतान के लिए प्रावधान शामिल हैं।

उन्होंने सदन को यह भी बताया कि एमएसआरटीसी बढ़े हुए बेड़े के संचालन के लिए संविदा आधार पर 2,500 अतिरिक्त ड्राइवरों की भर्ती करेगा। उन्होंने कहा कि एमएसआरटीसी हर महीने की सात तारीख से पहले कर्मचारियों का वेतन देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार निगम को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर ले जाने पर भी काम कर रही है, जिसका लंबा लक्ष्य 2047 तक पूरी तरह से डीजल-मुक्त बेड़ा हासिल करना है।

एमएसआरटीसी देश में सबसे बड़े राज्य के स्वामित्व वाले सार्वजनिक परिवहन उपक्रमों में से एक है ओर वर्तमान में लगभग 15,000 बसें चलाता है, जो रोज़ाना लगभग 60 लाख यात्रियों को सेवा देती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित