गढ़चिरोली , दिसंबर 10 -- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार को 11 नक्सलियों ने राज्य की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आत्मसमर्पण किए सभी नक्सलियों पर कुल 82 लाख रुपये का इनाम घोषित था।इनमें से चार नक्सली पूरी वर्दी में आए और अपने हथियार भी जमा कर दिए।
आत्मसमर्पण करने वालों में नक्सलियों में डिविजनल कमेटी सदस्य रमेश लेकामी (57, गडचिरोली निवासी) और भीमा कोवासी (35), प्लाटून पार्टी कमेटी सदस्य पोरिये गोता (41), रतन ओयाम (32), कमल वेलाडी (30) भी शामिल हैं। ये सभी छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। अन्य नक्सलियों में एरिया कमेटी सदस्य पोरिये वेलाडी (36), रामाजी पुंगाटी (35), प्लाटून सदस्य सोनू कटो (19), प्रकाश पुंगाटी (22), सीता पल्लो (22), सैनाथ मड़े (23) शामिल हैं।
आत्मसमर्पण कार्यक्रम एकलव्य हॉल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित किया गया। डीजीपी रश्मि शुक्ला ने हाल की नक्सल-विरोधी कार्रवाइयों के लिए सी-60 कमांडो दस्ते की सराहना की और जवानों को सम्मान पत्र दिए। पुलिस ने बाकी बचे नक्सलियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर राज्य सरकार की "प्रोजेक्ट उड़ान-वेध विकासाचा" योजना के तहत एक गाइडलाइन बुकलेट भी जारी की गई, जिसका उद्देश्य दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना है।
इससे पहले वरिष्ठ नक्सली सरगना भूपति उर्फ सोनू मल्लोजुला वेणुगोपाल राव ने अपने 61साथियों के साथ आत्मसमर्पण किया था।
वर्ष 2022 से अब तक गढ़चिरौली जिले में कुल 146 कट्टर नक्सलियों ने हथियार डाले हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित