मुंबई , नवंबर 04 -- महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम की घोषणा कर दी।
चुनाव आयोग के अनुसार स्थानीय निकाय चुनाव दो दिसंबर को होंगे, जिनकी मतगणना तीन दिसंबर को होगी और नगर परिषदों और नगर पंचायतों के परिणाम 10 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश टी.वाघमारे ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुए कहा कि 29 नगर निगमों को छोड़कर सभी स्थानीय निकायों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इन स्थानीय निकायों में 246 नगर परिषदें और 42 नगर पंचायतें शामिल हैं। चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होगी।
श्री वाघमारे ने बताया कि इन स्थानीय स्व-सरकारी निकायों में 6,859 सदस्यों और 288 अध्यक्षों के चुनाव के लिए मतदान होगा। उन्होंने बताया कि इन चुनावों में मतदाताओं की संख्या 1.7 करोड़ है और राज्यभर में 13,355 मतदान केंद्र होंगे। मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए होगा।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है और 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 21 नवंबर है और मतदान 31 अक्टूबर की मतदाता सूची के अनुसार होगा।
इस बेहद महत्वपूर्ण चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति ( भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ) और महा विकास अघाड़ी ( यूबीटी सेना, शरद पवार की राकांपा और कांग्रेस ) के बीच चुनावी मुकाबला होगा। इसके अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) भी इन चुनावों में एमवीए के साथ हाथ मिलाने को तैयार है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित