सतारा , दिसंबर 02 -- महाराष्ट्र में सतारा जिले के कराड के पास मंगलवार की सुबह निजी बस के 20 फीट गहरी खाई में गिर जाने से लगभग 20 छात्र घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना सुबह करीब 06:45 बजे हुई। पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर कराड के पास वठार गांव के समीप पुल निर्माण का काम चल रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रही बस के चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस सीधे नीचे घाटी में गिर गयी। बस में नासिक जिले के निफाड तालुका स्थित पिंपलगांव बसवंत के लेट बी.पी. जूनियर कॉलेज ऑफ साइंस के लगभग 45 छात्र-छात्राएं और शिक्षक सवार थे।

घायल छात्रों में ऋषिकेश पचोरकर, प्रज्वल माहेर, सार्थक चव्हाण और पीयूष काले की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत कराड के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल सका है।

नासिक जिलाधिकारी आयुष प्रसाद ने सतारा जिलाधिकारी से घटना की विस्तृत जानकारी ली और छात्रों को उचित चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए चर्चा की। कराड के तहसीलदार और उप-विभागीय अधिकारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी छात्रों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित