शोलापुर , नवंबर 17 -- महाराष्ट्र में अनागर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-अजित पवार गुट) की उम्मीदवार उज्ज्वला थिटे ने आरोप लगाया कि उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करने से रोकने की कोशिश की गई। उन्होंने इसे एक नाटकीय कदम करार दिया है।
सुश्री थिटे ने आरोप लगाया कि उन्हें नामांकन दाखिल करने से रोकने की कोशिश की गई। उन्होंने पूर्व विधायक भाजपा के राजन पाटिल पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें रोकने के लिए सभी प्रवेश द्वारों पर समर्थकों और 'गुंडों के गिरोह' को तैनात कर दिया। उन्होंने बताया कि सड़कों पर ट्रैक्टर खड़े कर दिए गए, उनके वाहन का पीछा किया गया और नगर पंचायत परिसर के बाहर पुरुषों के समूह तैनात कर दिए गए ताकि उनकी आवाजाही में बाधा डाली जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित