मुंबई , दिसंबर 15 -- महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के विधायक कैलाश पाटिल ने राज्य की मिड-डे मील योजना में 1,800 करोड़ रुपये के गंभीर घोटाले का आरोप लगाया है।

श्री पाटिल ने अपने बयान में दावा किया कि टेंडर प्रक्रिया में हरी मटर 134 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आपूर्ति करने का नियम था लेकिन स्कूलों को असल में सिर्फ 30 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत वाली सफेद मटर दी जा रही थी।

श्री पाटिल के अनुसार यह गड़बड़ी पूरे राज्य के स्कूलों में हो रही है। उन्होंने दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया कि पोषण योजना के तहत आधिकारिक तौर पर मंजूर दरों में हरी मटर की खरीद कीमत 134 रुपये प्रति किलोग्राम तय की गई थी लेकिन आपूर्ति करने वाले सस्ती सफेद मटर दे रहे थे, जबकि सरकार को अधिक दर पर बिल भेज रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित