अमरावती , अक्टूबर 14 -- महाराष्ट्र के अमरावती ज़िले में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने छह महीने से भूख हड़ताल पर बैठी एक बुुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत होने से इलाके में तनाव फैल गया है।

सूत्रों ने बताया कि शांताबाई उकारदा (75) अपनी बेटी के लिये अनुकंपा नौकरी और लंबे समय से चल रहे संपत्ति विवाद से जुड़े मुद्दों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर थी। शांताबाई की मृत्यु के बाद जब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया तो लोग इस कदम से नाराज हो गये और वहां बाद तनाव फैल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित