पुणे, सितंबर 28 -- मानसून वापसी की अवधि शुरू होने के बावजूद महाराष्ट्र में भारी बारिश लगातार जारी है।

चार दिन की राहत के बाद बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण एक बार फिर राज्य में जोरदार बारिश शुरू हो गयी है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने मुंबई, थाणे, पालघर, जालना, रायगढ पुणे और नासिक के घाट क्षेत्रों के लिए अत्यधिक सावधानी बरतते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

हालांकि मुंबई में अभी हल्की बारिश का दौरान जारी है, लेकिन अगले 48 घंटों के लिये मुंबई और पुणे दोनों के लिए "येलो अलर्ट" जारी किया गया है।पुणे में भारी बारिश हो रही है और जलस्तर बढ़ने के कारण खड़कवासला बांध से पानी छोड़ दिया गया है। जालना और अमरावती जिलों में भी भारी बारिश हो रही है।

इस साल राज्य के अधिकतर हिस्से भारी बारिश से बाढ़ के हालात और भारी विनाश से जूझ रहे हैं। पूरी खरीफ फसल बर्बाद हो गयी हैं, घरों में पानी भर गया है और हजारों मवेशी मारे गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित