नागपुर , दिसंबर 10 -- महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को राज्य विधानसभा में कहा कि राज्य में पिछले छह वर्षों में कुत्तों के काटने के 30 लाख से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं और 2021 से 2023 के बीच रैबीज से 30 लोगों की मौत हुयी है।

श्री शिंदे शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक सुनील प्रभु के एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे जिसमें मुंबई, पुणे, नागपुर और कल्याण-डोंबिवली जैसे प्रमुख शहरों में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से संबंधित चिंताओं पर प्रश्न पूछा गया था।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में कुत्तों के काटने की घटनाओं में बहुत वृद्धि हुयी है। उन्होंने कहा कि नगर निकायों को पशु जन्म नियंत्रण एवं रैबीज रोधी टीकाकरण कार्यक्रमों को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित