नागपुर , दिसंबर 08 -- महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने सोमवार को राज्य भर के 'बाइक-टैक्सी' संचालकों को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि दिशानिर्देशों का किसी भी प्रकार का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

श्रीसरनाईक ने यहां विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कहा कि अधिकारियों को पहले ही कई शिकायतें मिल चुकी हैं और अब उल्लंघनों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जोर दिया कि प्राथमिकी केवल ड्राइवरों पर ही नहीं, बल्कि अवैध 'बाइक-टैक्सी' संचालकों और मालिकों को पर भी किया जाएगा, ताकि कानून का अनुपालन सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित