नयी दिल्ली , दिसंबर 31 -- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र में बीओटी (टोल) मोड पर 374 किमी लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग की छह लेन की नयी परियोजना के निर्माण को मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है।
बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इसके तहत महाराष्ट्र में नासिक-सोलापुर-अक्कलकोट कॉरिडोर में 374 किलोमीटर लंबी 6-लेन की ग्रीनफील्ड एक्सेस-नियंत्रित सड़क का निर्माण किया जाना है जिस पर कुल 19,142 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इस परियोजना का निर्माण बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर बीओटी आधार पर किया जाना है।
उन्होंने बताया कि परियोजना नासिक, अहिल्यानगर, सोलापुर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रीय शहरों को कुरनूल से जोड़ेगी और प्रधानमंत्री गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान सिद्धांत के तहत एकीकृत परिवहन बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगी। यह मार्ग करीबी टोलिंग के साथ 6-लेन एक्सेस-नियंत्रित ग्रीनफील्ड कॉरिडोर होगा जिसे 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन चलाने के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है, लेकिन इस पर औसत गति 60 किमी प्रति घंटा होगी।
श्री वैष्णव ने कहा कि इस परियोजना के निर्माण से यात्री और मालवाहक वाहनों दोनों के लिए सुरक्षित, तेज और निर्बाध कनेक्टिविटी तय होगी और यात्रा का समय 31 घंटे से घटकर 17 घंटे हो जाएगा। उनका कहना था कि इस परियोजना से करीब 550 लाखे से अधिक मानव दिवस पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित