मुंबई , जनवरी 09 -- महाराष्ट्र में बागियों को आखिरी समय तक नामांकन पत्र दाखिल करने से रोकने की कोशिश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) -शिव सेना (शिंदे समूह) के नेतृत्व वाले महायुति ने नगर निगम चुनाव प्रक्रिया के दौरान कड़ी गोपनीयता बनाए रखी।
इस बीच आखिरी समय की गड़बड़ी के कारण यह सामने आया है कि महायुति चार वार्डों में उम्मीदवार खड़े करने में नाकाम रही है, जिससे नतीजे घोषित होने से पहले ही ये सीटें हाथ से निकल गयी हैं। नतीजतन, कुल 227 वार्डों में से महायुति के उम्मीदवार सिर्फ 223 वार्डों में ही चुनाव लड़ेंगे। पूरे राज्य में 69 जगहों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं, जिनमें से ज़्यादातर भाजपा और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित