मुंबई , नवंबर 05 -- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के महासचिव संदीप देशपांडे ने बुधवार को चुनाव आयोग की 'त्रुटिपूर्ण मतदाता सूचियों' के साथ चुनाव कराने की कड़ी आलोचना की और आरोप लगाया कि यह फैसला सत्तारूढ़ सरकार के दबाव में लिया गया है।

श्री देशपांडे ने कहा कि चुनाव आयोग स्थानीय निकाय चुनाव कराने को सही ठहराने के लिए उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की आड़ ले रहा है, जबकि न्यायालय ने कभी भी त्रुटिपूर्ण मतदाता सूचियों के साथ चुनाव कराने का निर्देश नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि मनसे के वरिष्ठ नेता तय करेंगे कि आयोग के फैसले को कानूनी रूप से चुनौती दी जाए या नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित