कोल्हापुर/सतारा , अक्टूबर 27 -- माहाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकनकर ने सोमवार को कहा कि महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने दोनों संदिग्धों और पीड़िता के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाल लिए हैं।
सुश्री चाकनकर ने पत्रकारों से कहा कि पुलिस ने दोनों आरोपियों और मृतक की जनवरी से मार्च के बीच की सीडीआर निकाली है। इससे अलग-अलग जानकारियां मिली है और उनके संपर्कों के बारे में महत्वपूर्ण सूचनाएं सामने आईयीहै। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस दोनों संदिग्धों के उसी अवधि के दौरान उनके स्थान की भी जाँच कर रही है।
आयोग की अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि स्वास्थ्य विभाग को जाँच में तेजी लाने के लिए आज ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी करनी चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित