नागपुर , दिसंबर 10 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को विधान परिषद में कहा कि राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से यातायात पुलिसकर्मियों के लिए 'शरीर पर पहनने वाला कैमरा' लगाएगी, जिनके पास चालान कटने का अधिकार है।
यह जानकारी श्री फडणवीस ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान एमएलसी सुनील शिंदे, शशिकांत शिंदे, सतेज पाटिल, सचिन अहीर, अनिल परब, प्रवीण डेरेकर और भाई जगताप द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में दी, जिन्होंने यातायात पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे।
श्री फडणवीस ने कहा कि सरकार चरणबद्ध तरीके से गोवा की तर्ज पर चालान काटने का अधिकार रखने वाली यातायात पुलिस के लिए 'बॉडी वियर कैमरे' लगाने का काम करेगी। इसे पहले प्रमुख शहरों में लागू किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक अध्ययन दल प्रौद्योगिकी के उपयोग एवं वसूली संबंधित कठिनाईयों के बारे में विश्व और विभिन्न राज्यों में प्रचलित प्रथाओं की जांच करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि उनकी जांच के आधार पर अगले तीन महीनों के अंदर एक नीति तैयार की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित