गोंदिया , अक्टूबर 19 -- महाराष्ट्र में गोंदिया-कोहमारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना सुबह लगभग 07:30 बजे मुंडीपार और मुर्दोली गांवों के बीच हुई। मृतकों की पहचान दिनेश अमरलाल पंधारे (32) और देवेंद्र नेतूलाल उइके (35) के रूप में हुई, जो दोनों मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के बघाटोरा गांव के निवासी थे। ये दोनों व्यक्ति नागपुर में नौकरी करते थे और दीवाली की छुट्टियों के लिए अपनी मोटरसाइकिल से अपने पैतृक गांव लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच की और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित