मुंबई , अक्टूबर 27 -- मुंबई में छह अफगानिस्तानी नागरिकों को कथित तौर पर फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल करके भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

मुंबई पुलिस ने सोमवार को बताया कि सभी छह लोग 2015 और 2019 के बीच मेडिकल वीजा पर भारत आए थे और वे कथित तौर पर भारत में रहते हुए ऋण का कारोबार कर रहे थे।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अब्दुल समद हाजी अहमद ज़ई नौरोजी (47), अमिल उल्लाह (48), मोहम्मद रसूल कमालुद्दीन खाकसार (24), जिया उल हक अहमदी (36), असद खान तारा काई (36), और मोहम्मद इब्राहिम गजनवी (36) के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित