मुंबई , नवंबर 6 -- महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) में लंबे समय से रिक्त सुरक्षा एवं सतर्कता विभाग के प्रमुख के पद पर जल्द ही भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) रैंक के एक पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गृह विभाग ने गुरुवार को मुख्यमंत्री की सहमति से इस पद पर भर्ती के लिए अपनी मंज़ूरी दे दी है।

उन्होंने बताया कि अनुभवी और अनुशासित आईपीएस अधिकारी जल्द ही कार्यभार संभालेंगे, जिससे परिवहन निगम का समग्र सुरक्षा ढाँचा मज़बूत होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित