बुलढाणा , नवंबर 06 -- महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने बुजुर्ग माता-पिता की हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपी की पहचान के चिखली तालुका के सावरगांव गाँव निवासी विशाल सुभाष डुकरे (35) के रूप में हुई है। विशाल ने बुधवार देर रात सोते समय अपने पिता सुभाष डुकरे (60) और माता लता सुभाष डुकरे (55) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर और गर्दन पर गंभीर चोटों के कारण दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में विशाल ने घर के अंदर फांसी लगा ली।
अधिकारियों के मुताबिक घटना के समय विशाल शराब के नशे में था। वह कथित तौर पर शराब पीने का आदी था और हाल के दिनों में मानसिक रूप से परेशान था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित