सांगली , दिसंबर 03 -- महाराष्ट्र में सांगली जिले के आस्था शहर में बुधवार को नगर परिषद चुनाव में मतदान के आधिकारिक आंकड़ों में कथित तौर पर गंभीर गड़बड़ियां मिलने से एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया।

कथित गड़बड़ी की खबर बाहर आते ही विलासराव शिंदे हॉल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गयी। यहां मतदान के बाद ईवीएम रखी गयी थीं। हॉल के बाहर जमा हुए नागरिकों और आस्था सिटी विकास अघाड़ी के सदस्यों ने प्रशासन पर गलत और बढ़ा-चढ़ाकर आंकड़े छापने का आरोप लगाया।

अधिकारियों के मुताबिक, आस्था में कुल 30,574 पंजीकृत मतदाता हैं। कल के मतदान में 22,864 मत डाले गये थे। आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित मतदाता सूची में अचानक लगभग 2,000 और वोटर बढ़ गये हैं, जिससे स्थानीय लोगों में शक पैदा हो रहा है।

वेबसाइट पर 33,328 वोटर दिखाये गये हैं और कई वार्ड में बहुत ज़्यादा अंतर वाले आंकड़े दिखाये गये हैं। एक वार्ड में असली मतदाताओं की संख्या 1,311 है, लेकिन वेबसाइट पर 4,077 वोटर दिखाये गये हैं। वार्ड नंबर-6 में 3,056 वोटर हैं और 2,394 वोट डाले गये हैं, फिर भी पोर्टल पर सिर्फ़ 1,795 वोट दिख रहे हैं।

आस्था सिटी विकास अघाड़ी के वैभव शिंदे ने बुधवार को इन गड़बड़ियों को लेकर स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर अधिकारियों से सवाल किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित