मुंबई , अक्टूबर 13 -- शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए उनकी पार्टी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत करने के साथ ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को भी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में शामिल करने की संभावना तलाश रही है।
श्री राउत ने यहां संवाददाताओं से यह बात कही। यह पूछे जाने पर कि क्या राज ठाकरे की पार्टी आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में एमवीए का हिस्सा होगी, उन्होंने कहा, "राज ठाकरे चाहते हैं कि एमवीए में कांग्रेस को भी साथ लिया जाए। यह उनका रुख है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस बारे में कोई निर्णय लिया गया है।"श्री राउत ने बताया कि उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल से "कुछ मुद्दों" पर बात की है और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से भी बात करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी बात करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित