मुंबई , नवंबर 01 -- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आगामी वर्ष 2026 के लिए आधिकारिक तौर पर परीक्षा समय सारिणी जारी कर दी है। जिसमें कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों की बोर्ड परीक्षाएँ शामिल हैं।
छात्रों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए पूरा कार्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
नए घोषित कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 12 के छात्रों के लिए उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षाएँ 10 फ़रवरी, 2026 से शुरू होंगी और 11 मार्च, 2026 तक चलेंगी। ये परीक्षाएँ प्रतिदिन दो अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएँगी, सुबह का सत्र सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और दोपहर का सत्र दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित