नागपुर, सितंबर 25 -- महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित किसानों को अब तक 2,230 करोड़ रुपये की राहत सहायता वितरित की है।

नागपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि 17 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसल क्षति का आकलन रिपोर्ट प्राप्त हो गई है और अगले दो दिनों के भीतर आगे की सहायता के लिए एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) जारी होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित