मुंबई , दिसंबर 02 -- महाराष्ट्र में नगर निगम और नगर पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को राज्य भर में कई जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी खराबी के कारण मतदान में कई बार रुकावट आई।
मतदान सुबह 7:30 बजे तय समय पर शुरू हुआ लेकिन ईवीएम में अचानक खराबी आने से कई केन्द्रों पर आधे घंटे से ज़्यादा समय तक मतदान रोकना पड़ा, जिससे बड़ी संख्या में कतारों में लगे मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सोलापुर जिले में मोहोल नगर परिषद के नेताजी परशाला केन्द्र में ईवीएम के अचानक बंद हो जाने के बाद मतदान पूरी तरह से रोक दिया गया। मतदान कर्मी मशीनों को ठीक करने की कोशिश में लगे रहे थे। इस दौरान मतदाताओं की कतारें बढ़ गयी।
मोहोल के अठवारी बाज़ार केन्द्र पर ईवीएम में खराबी के बाद पूर्व विधायक रमेश कदम ने आरोप लगाया कि ईवीएम पर केवल सत्ताधारी पार्टी के चुनाव निशान वाला बटन ही चालू था। भाजपा उम्मीदवार सुशील कुशारसागर ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष हार के डर से बेबुनियाद अफवाहें फैला रहा है।
बुलढाणा जिले में खामगांव के वार्ड नंबर आठ में दोनों मतदान केन्द्रों पर मशीन खराब होने की वजह से मतदान 35 मिनट तक रुका रहा।
रत्नागिरी और सोलापुर जिलों से भी इसी तरह की दिक्कतों की खबर मिली। रत्नागिरी के चपलोन में खंड सेंटर पर ईवीएम दो बार खराब हुई, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मशीन को ठीक करने की कोशिश की। इसी तरह, सोलापुर जिले में अकालकोट म्युनिसिपल काउंसिल के उर्दू स्कूल सेंटर पर ईवीएम आधे घंटे तक बंद रही, जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मतगणना बुधवार को होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित