मुंबई , दिसंबर 05 -- महाराष्ट्र में लंबे समय से लंबित नगरपालिका चुनावों की घोषणा दिसंबर के तीसरे सप्ताह में की जा सकती हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरूवार को सभी नगरपालिका आयुक्तों के साथ ऑनलाइन बैठक की, जिसमें अधिकांश अधिकारियों ने बताया कि वे चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

गुरुवार को हुई राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक से मिल रहे संकेतों के अनुसार, लंबे समय से लंबित नगरपालिका चुनाव दिसंबर के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे और सचिव सुरेश काकानी ने मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की स्थिति की समीक्षा की। आयोग ने 10 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करने का निर्देश दिया था, लेकिन कुछ आयुक्तों ने 2-3 दिन अतिरिक्त समय की जरूरत बताई। आयोग ने यह अतिरिक्त समय देने पर सहमति जताई है और आठ दिसंबर को एक और समीक्षा बैठक निर्धारित की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित