हिंगोली , दिसंबर 30 -- महाराष्ट्र के हिंगोली के कुछ हिस्सों में मंगलवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गयी। भूकंप के झटकों से लोगों में घबराहट फैल गई, हालांकि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके सुबह छह बजे के आस-पास महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र वसमत तालुका के पांगरा शिंदे गांव के पास था, जिसके झटके घटनास्थल के लगभग 10 किमी के दायरे तक महसूस किए गए।
नवीनतम घटना से पहले 11 और 17 दिसंबर को औंधा और कलमपुरी तालुकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप के झटके औंधा नागनाथ तालुका के कई गांवों में भी महसूस किए गए, जिनमें पिंपलदरी, नंदपुर, दांडेगांव और रामेश्वर टांडा शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित