पुणे , नवंबर 05 -- महाराष्ट्र में शिरूर तालुका के पिंपरखेड इलाके में 13 साल के एक लड़के और कई अन्य लोगों की जान लेने वाले तेंदुए को वन विभाग की टीम ने बुधवार को मार गिराया।

तेंदुए ने इंसानों और मवेशियों दोनों पर कई हमले किये थे, जिससे क्षेत्र के कई गांवों में दहशत फैल गई थी। स्थानीय लोगों में बार-बार हो रही घटनाओं से वन विभाग की निष्क्रियता के प्रति लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा था। वन विभाग ने विशेष अभियान चलाया और कैमरा ट्रैप के ज़रिए जानवर की गतिविधियों पर नज़र रखना शुरू कर दिया। साथ ही तेंदुए को बेहोश करने के लिए विशेषज्ञ निशानेबाजों की टीम तैनात की गई थी। टीम ने तेंदुए को आखिरकार देख लिया और उसे बेहोश करने की कोशिश की , लेकिन तेंदुआ टीम पर टूट पड़ा, जिससे उन्हें आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित