नागपुर , दिसंबर 13 -- सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए 1.50 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है और ये 2026 से शुरू होंगे।

श्री गडकरी विधान परिषद के शताब्दी समारोह के मौके पर एक पुस्तक के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिषद परिसर गए थे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य में सड़क परियोजनाओं का काम अगले तीन महीनों में शुरू हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य अवसंरचना विकास निगम (एमएसआईडीसी)16,318 करोड़ रुपये की लागत से एक नया पुणे-छत्रपति संभाजीनगर एक्सप्रेसवे बनाएगा, जिसके लिए एक समझौता ज्ञापन पर काम चल रहा है। इससे नए एक्सप्रेसवे से पुणे से छत्रपति संभाजीनगर तक जाने का समय दो घंटे और छत्रपति संभाजीनगर से नागपुर का जाने का समय ढाई घंटे कम हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि तलेगांव-चाकन-शिकरापुर एलिवेटेड सड़क परियोजना का भूमिपूजन (ग्राउंड-ब्रेकिंग सेरेमनी) स्थानीय निकाय चुनाव के बाद होगा, जिसे 4,207 करोड़ रुपये में बनाया जा रहा है। हडपसर-यावत एलिवेटेड रोड के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) अभी प्रक्रिया में है और चुनाव के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

श्री गडकरी ने कहा कि पुणे क्षेत्र के लिए 50,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है, जिनका निर्माण कार्य अगले तीन महीनों में शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित