लातूर (महाराष्ट्र) , अक्टूबर 03 -- महाराष्ट्र के लातूर जिले में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 62 मामले दर्ज कर 63 लोगों को गिरफ्तार किया है।

स्थानीय पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर की गयी इस कार्रवाई में लगभग तीन लाख रुपये मूल्य की शराब और सामग्री जब्त की गयी, जबकि 710 लीटर घरेलू रसायन मौके पर ही नष्ट कर दिये गये।

यह अभियान पुलिस अधीक्षक अमूल तांबे के निर्देशों और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंगेश चव्हाण के सक्रिय पर्यवेक्षण में चलाया गया। ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में औचक छापेमारी के लिए 36 पुलिस अधिकारियों और 161 पुलिसकर्मियों को कई टीमों में तैनात किया गया था। इन छापों का लक्ष्य गुप्त रूप से अवैध शराब बनाने, भंडारण और बिक्री में शामिल लोगों को निशाना बनाना था।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जिले भर के कई पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में की गयी। अवैध भट्टियों का संचालन करने वालों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई अवैध शराब की गतिविधियों के खिलाफ एक व्यापक विशेष अभियान का हिस्सा है और कहा कि इस समस्या पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित