कोरबा , नवंबर 14 -- महाराष्ट्र के बीड जिले में शुक्रवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कोरबा जिले के दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक कोरबा के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं, जो फैक्ट्री में काम करने के लिए महाराष्ट्र गए हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब ये सभी युवक स्कॉर्पियो वाहन से लौट रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो सीधे पीछे की ओर घुस गई और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में सुशांत प्रसाद केवट, पिता लक्ष्मण प्रसाद केवट, पता-कुदरी पारा मंदिर चौक, बांकी मोंगरा तथा प्रशांत सिंह, पिता तारा सिंह, पता-जंगल साइड, बांकी मोंगरा की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में घायल सनी चव्हाण, विशाल शाबू और राजा यादव, तीनों निवासी बांकी मोंगरा, को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के पार्थिव शरीर जब गृह ग्राम बांकी मोंगरा पहुंचे, तो पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और गांव में शोक का माहौल व्याप्त हो गया।
स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित