गोंदिया , अक्टूबर 20 -- महाराष्ट्र के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं पूर्व मंत्री महादेवराव शिवणकर का सोमवार को गोंदिया जिले के आमगांव में उनके आवास पर आयु संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया।

वह 85 वर्ष के थे। उनके दो बेटे, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विजय शिवणकर और संजय शिवणकर हैं।

सात अप्रैल 1940 को जन्में आमगांव के मूल निवासी शिवणकर ने अर्थशास्त्र और इतिहास में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की और सार्वजनिक सेवा में प्रवेश करने से पहले आमगाँव के भवभूति कॉलेज में व्याख्याता के रूप में अपना करियर शुरू किया। वह 1978 से 2004 के बीच पाँच बार विधायक चुने गए और 1999 से 2004 तक कैबिनेट मंत्री रहे, जहाँ उन्होंने सिंचाई, वित्त और योजना जैसे प्रमुख विभागों का कार्यभार संभाला। वह दो बार लोकसभा के लिए चुने गए और कृषि, रेलवे तथा रक्षा सहित संसदीय समितियों में सक्रिय रहे।

श्री शिवणकर ने गोंदिया में सिंचाई के बुनियादी ढाँचे को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कल्पथरी, बेवरटोला और कालीसरार जैसी परियोजनाओं को आगे बढ़ाया।

अपनी राजनीतिक विरासत के अलावा, शिवणकर एक लेखक भी थे। उनके नाम कई मराठी प्रकाशन हैं, जिनमें आपातकाल के दौरान लिखी गई डायरी "गजाड़" और भारतीय अर्थव्यवस्था, कृषि मुद्दों और क्षेत्रीय विकास पर किताबें शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित