पालघर , नवंबर 27 -- महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक प्रेमी जोड़े की लाश मिली है जिसे लेकर कयास लगाया जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है।
पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह घटना विक्रमगढ़ तालुका के सरशी गांव में में घटित हुयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों अपने रिश्ते को लेकर परिवार वालों और गांव वालों से विरोध का सामना कर रहे थे।
पुलिस ने मरने वालों की पहचान 35 साल के नरेश लहू नाडगे और 24 साल की सारिका शंकर महाला के तौर पर हुयी है। नरेश शादीशुदा था और उसके दो बच्चे थे, जबकि सारिका अविवाहित महिला थीं।
पुलिस के अनुसार दोनों ऐसे रिश्ते में थे और इसको लेकर कथित तौर पर दोनों के परिवारों और स्थानीय समुदाय से नाराजगी का सामना करना पड़ा था। दोनों सोमवार को अपने घरों से निकले थे और अगले दिन गांव वालों को उनकी लाशें एक पेड़ से लटकी हुई मिलीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित