नासिक , नवंबर 07 -- माहाराष्ट्र के नासिक तालुका के लोहशिंगवे गाँव में शुक्रवार तड़के तेंदुए के हमले में 30 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई।

वन विभाग के अनुसार, मृतक की पहचान सुदाम जुंद्रे (30) के रूप में हुई है। ग्रामीणों को सुदाम जुंद्रे का शव गाँव के पास क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीण तेंदुए को तुरंत पकड़ने की मांग को लेकर काफी आक्रामक हो गए हैं।

पिछले कुछ दिनों से लोहशिंगवे इलाके में तेंदुओं की आवाजाही बढ़ रही है। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।

इससे पहले, नासिक जिले के सिन्नर और देवलाली इलाकों में तेंदुए के हमले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार बढ़ती इन घटनाओं को लेकर नागरिक वन विभाग के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

इससे पहले भी जब आसपास के गांवों में तेंदुए के हमले हुए थे, तब ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए पर नियंत्रण पाने की मांग की थी। इस बार, ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए तुरंत पिंजरा लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित