नंदुरबार , जनवरी 11 -- महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में रविवार को लंबोला गांव के पास एक टैक्सी और ट्रक के बीच हुई टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत चिंताजनक है।

यह हादसा तब हुआ, जब नंदुरबार से शहादा की ओर जा रही एक टैक्सी और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

आपातकालीन सेवाओं के पहुँचने से पहले स्थानीय लोगों ने पीड़ितों की मदद की और उन्हें सुरक्षित निकाला। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य को गंभीर चोटें आयी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित