जलगांव , अक्तूबर 26 -- महाराष्ट्र के जलगांव जिले में रविवार सुबह सोशल मीडिया पर 'रील' बनाने के दौरान अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।

यह हादसा धारनगांव तालुका के पालधी चांदसर रेलवे गेट क्षेत्र में हुआ। मृतकों की पहचान प्रशांत पवन खैरनार (18) और हर्षवर्धन महेंद्र नन्नावरे (18) के रूप में की गयी है। दोनों पालधी के महात्मा फुले नगर क्षेत्र के निवासी और गहरे दोस्त थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित