चंद्रपुर , अक्टूबर 23 -- महाराष्ट्र के चंद्रपुर के दुर्गापुर इलाके में दीपावाली के उपहार को लेकर हुए विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस घटना की गुरुवार को पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पीड़ित की पहचान पान की दुकान चलाने वाले सुजीत गणवीर के रूप में हुई। झगड़ा तब शुरू हुआ जब गणवीर के कर्मचारी नितेश ठाकरे ने दीपावाली का तोहफ़ा देने की मांग की लेकिन शहर से बाहर होने के कारण गणवीर उसे नहीं दे पाया।
नाराज ठाकरे ने काम करना बंद कर दिया जिससे तनाव और बढ़ गया। यह विवाद तब घातक हो गया जब गणवीर ने कथित रूप से ऑनलाइन चाकू मंगवाया और अपने साथियों के साथ मिलकर ठाकरे की हत्या की साजिश रची।
जानकारी के अनुसार, ठाकरे को फिल्म देखने के बहाने स्थानीय लॉ कॉलेज के पास एक सुनसान इलाके में बुलाया गया। वहां उस पर बेरहमी से हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद, आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए पद्मपुर के नीला पानी नाले के पास ठाकरे की मोटरसाइकिल में आग लगा दी।
अगली सुबह पीड़िता का शव लॉ कॉलेज परिसर के पास मिला तो पीड़िता के चाचा द्वारा शव की पहचान कर पुलिस को सूचना दी औरं तुरंत जांच शुरू हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित