गोंदिया, सितंबर 25 -- महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में गुरुवार सुबह एक तेंदुए के हमले में पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
यह घटना करीब सुबह पांच बजे अर्जुनी मोरगांव के गोथिंगगांव गांव में इटियादोह बांध के पास संजयनगर (बंगाली कैंप) में हुई। मृतक की पहचान अंश प्रकाश मंडल के रूप में हुई। घटना के समय मृतक अपनी दादी के साथ था जब तेंदुए ने उसपर झपटा मारा और गर्दन से पकड़ लिया फिर गांव वालों के पहुंचने पर उसे छोड़कर भाग गया।
आनन-फानन में बालक को लेकर केशोरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके मृत घोषित कर दिया।
इस हमले से गुस्साए ग्रामीणों ने केशोरी-नावेगावं मार्ग को जाम कर दिया और सरकारी गाड़ियों को नुकसाना पहुंचाया। उन्होंने तेंदुए को तुरंत पकड़ने और पीड़ित परिवार सहायता राशि देने की मांग की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित