अकोला , जनवरी 07 -- महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हिदायत पटेल पर बुधवार को अकोला जिले में अज्ञात लोगों ने हमला किया जिससे उनकी मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना अकोट तहसील के मोहला गांव में उस समय हुई, जब श्री पटेल मस्जिद से निकल रहे थे। इसी दौरान हुछ लोगों ने उन पर हमला। घायलावस्था में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जिसकी पहचान उबेद पटेल के रूप में हुई है, जबकि अन्य कथित तौर पर मौके से फरार हो गए।

मृतक के परिवार ने हत्या में राजनीतिक नेताओं के शामिल होने का आरोप लगाया है और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

श्री हिदायत पटेल के भतीजे ने कहा कि जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक परिवार शव को अकोट ग्रामीण पुलिस स्टेशन में रखेगा।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कहा है कि जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित