मुंबई , अक्टूबर 20 -- शिवसेना (ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र की मतदाता सूची में लगभग 96 लाख से एक करोड़ फर्जी मतदाता हैं और उन्हें हटाये बिना निष्पक्ष चुनाव असंभव है।

श्री राउत ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए चेतावनी दी कि उनकी पार्टी मतदाता सूचियों में सुधार होने तक चुनाव नहीं होने देगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में मतदाता सूचियों से घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें हटाने का संकल्प लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित